देश में कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी

देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले 1 दिन में 60 हजार के करीब आए है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के  58,886 नए मामले सामने आने के बाद, देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,18,46,420 हो गए हैं। इनमें से अब तक 1,12,64,637 लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही कल 257 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,60,949 हो गई है। वहीं अभी 4,21,066 लोगों का इलाज चल रहा है। देश में ठीक होने की दर 95.09 तथा मृत्यु दर 1.36 प्रतिशत हो गई है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक कुल 23,86,04,638 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 11,00,756 नमूनों की जांच कल ही की गई है। इस बीच देश में अब तक 5,55,04,440 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।