देश में प्रतिदिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी

कोरोना वायरस (Corona Virus) ने देश में कहर बरपाया हुआ है, जिसके चलते संक्रमित मरीजों (Infected patients) की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। स्वास्थय मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 8,392 नए मामले सामने आए  हैं और 230 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 1,90,535 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 5,394 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 93,322 मामले अभी सक्रिय हैं। हालांकि 91,819 लोग ठीक भी हुए हैं।