उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज शहर (Kannauj City) के इत्र कारोबारियों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहाँ मिले भारी कैश के बाद अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एमएलसी इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन (MLC perfume trader Pushpraj Jain) उर्फ पम्पी जैन निवासी चिपट्टी और अयूब मियां के आवास और कारखानों में आईटी (IT) की टीमों ने छापा मारा है।
इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन अखिलेश यादव के करीबी है और हाल में उन्होंने समाजवादी इत्र पेश किया था। आपको बता दें कि, आज अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कन्नौज में प्रेसवार्ता करने आ रहे थे उनके आने से पहले शुरू हुई कारवाई को लेकर हलचल बढ़ गई। कानपुर के इत्र व्यवसायी पीयूष जैन के यहां छापेमारी के बाद अब पुष्पराज जैन की कस्बा हसायन में इत्र की फैक्टरी पर कई टीमों ने छापेमार कार्रवाई की। यह टीमें कई गाड़ियों में यहां आई और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। यह फैक्ट्री पिछले कई साल से बंद थी।