
बॉलीवुड के फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को दोनों के घर हुई छापेमारी के दौरान आयकर विभाग (Income tax department) बड़े पैमाने पर आयकर चोरी के सबूत मिलने की बात कही है। आयकर विभाग ने कल कहा कि तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप और उनके सहयोगियों से जुड़े विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के दौरान गड़बड़ी और हेरफेर पाया गया है। एजेंसी ने कहा कि छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं।
फिल्म प्रोडक्शन फाउस फैंटम फिल्म्स ने बॉक्स ऑफिस पर जितने कलेक्शन की बात कही थी, उससे ज्यादा रकम की जानकारी मिली है। इसके अलावा फैंटम फिल्म्स के शेयर लेन-देन में भी हेरफेर के सबूत मिले हैं, जिसमें 650 करोड़ की टैक्स हेराफेरी की आशंका है।