
कल तेलंगाना (Telangana) के संगारेड्डी जिले (Sangareddy district) में एक रासायनिक कारखाने (Chemical factory) में हुई दुर्घटना में दो कर्मचारियों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। दो कर्मचारी, एक प्रबंधक और एक इंजीनियर एक टैंक पर कुछ ‘वेल्डिंग’ का काम करवा रहे थे, जहां अपशिष्ट पदार्थ से उत्पादित गैस को संग्रहित किया जाता है। पुलिस ने बताया कि काम के दौरान दोनों कर्मचारी वेल्डिंग कार्य कर रहे दो अन्य लोग के साथ उसमें गिर गए। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 50 साल से अधिक आयु के दो कर्मचारियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह भी बताया कि घटना में घायल अन्य लोगों की स्थिति गंभीर नहीं है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।