
आज से डिफेंस एक्सपो (Defence Expo) 2020 भी लखनऊ (Lucknow) में शुरु हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने विधिवत रुप से इसका उद्घाटन किया। इसमे दुनिया भर के हथियारों (Weapons) की प्रदर्शनी लगाई गई है। रक्षा उपकरणों (Security Devices) के कारोबारियों के इस समागम में 70 से ज्यादा देशों की 1028 कंपनियाँ अपने उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन कर रही हैं। इनमें 856 भारतीय और 172 विदेशी कंपनियां हैं। इस डिफेंस एक्सपो का आयोजन लखनऊ के वृंदावन, सेक्टर-15 में हो रहा है, जो आज 5 तारीख से लेकर 9 फरवरी तक चलेगा।