
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आज सीबीआई रुजिरा बनर्जी के घर पहुंच चुकी है (CBI reached at the house of Rujira Banerjee)। सीबीआई की यह टीम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे तथा टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से कोयला घोटाले (Coal Scam) में पूछताछ करने के लिए आई है।
वहीं आज सुबह सीबीआई के पहुंचने से पहले खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रुजिरा बनर्जी से मिलने के लिए आई थीं। जैसे ही ममता वहां से निकलीं, उसके तुरंत बाद ही सीबीआई की टीम पहुंच गई। लगता है कि जैसे सीबीआई ममता के जाने का ही इंतजार कर रही थी।
इससे पहले कल टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका से सीबीआई ने पूछताछ की थी। रुजिरा बनर्जी की बहन मेनका गंभीर से सीबीआई ने लगभग तीन घंटे तक लगातार पूछताछ की। रविवार को सीबीआई ने कोयला घोटाला मामले में पूछताछ के लिए रुजिरा बनर्जी और मेनका गंभीर को समन जारी किया था।