दिल्ली (Delhi) की राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने मंगलवार को एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता (K. Kavitha) की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है। यह बात दिल्ली की एक अदालत द्वारा कविता की अंतरिम जमानत याचिका खारिज करने के एक दिन बाद आई है। इसके बाद अब सीबीआई (CBI) ने के. कविता को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले के. कविता ईडी (ED) की हिरासत में थी।
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Former Chief Minister of Telangana K. Chandrashekhar Rao) की बेटी के. कविता ने अपने नाबालिग बेटे की स्कूल परीक्षाओं के आधार पर अंतरिम जमानत की मांग की थी। उन्होंने तर्क दिया कि उनके 16 वर्षीय बेटे को अपनी मां के “नैतिक और भावनात्मक समर्थन” की ज़रूरत है।