
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा (Former Minister Laxmikant Sharma) का आज विदिशा के सिरोंज में अंतिम संस्कार किया गया है। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की भीड़ उमड़ गई, इस दौरान लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। ना किसी ने मास्क पहना और ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन हुआ। जबकि राज्य में कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। राज्य में अब भी लॉकडाउन लगा हुआ है। हालांकि इस दौरान कुछ छूटें दी गई है, लेकिन अंतिम संस्कार, श्राद्ध कार्यक्रमों के लिए निश्चित संख्या तय की गई है। किसी भी अंतिम संस्कार में सिर्फ 10 लोगों के शामिल होने की इजाजत है, लेकिन पूर्व मंत्री के अंतिम संस्कार के दौरान ऐसे नियमों का पालन नहीं हुआ। काफी संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने आए।
आपको बता दें कि लक्ष्मीकांत शर्मा 11 मई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन 31 मई को कोरोना से जंग हार गए।