देश में लगतार दूसरे दिन कोरोना के सवा लाख मामले

देश में कोरोना वायरस (Corona virus) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार दूसरे दिन भी नए मामलों की संख्या सवा लाख के पार रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,31,968 नए मामले सामने आने के बाद अब संक्रमितों की कुल संख्या 1,30,60,542 हो गई। इनमें से अब तक 1,19,13,292 लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही कल 780 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,67,642 हो गई है। वहीं अभी 9,79,608 लोगों का इलाज चल रहा है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 91.22 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.50 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.28 फीसदी रह गयी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक कुल 25,40,41,584 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 13,64,205 नमूनों की जांच कल ही की गई है। इस बीच देश में अब तक 9,43,34,262 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।