बलिया कांड़ के आरोपी को समर्थन पर विधायक सुरेंद्र सिंह को नोटिस

बलिया कांड़ के मुख्य आरोपी (Main accused of Balliya case) धीरेंद्र सिंह को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (Dhirendra Singh arrested)। वहीं धीरेंद्र को समर्थन देना बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह को भारी पड़ रहा है। अब बीजेपी ने इस पर सुरेंद्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है (Notice issued to MLA Surendra Singh)। दूसरी तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को आदेश दिया है कि इस मामले में चल रही जांच में विधायक सुरेंद्र सिंह कोई भी दखल देने की कोशिश न करें, यदि ऐसा हुआ तो पार्टी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। वहीं खुद स्वतंत्र देव सिंह इस मामले में पहले ही सुरेंद्र सिंह को चेता चुके हैं।

मालूम हो कि बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह शुरू से ही इस मामले में धीरेंद्र सिंह को समर्थन देते रहे हैं। वे धीरेंद्र के घर भी गए थे। इसका एक वीडियो भी वायरल हो चुका है जिसमें विधायक सुरेंद्र सिंह धीरेंद्र सिंह के परिवार वालों के साथ रोते हुए दिखाई दिए थे।