
पंजाब के अमृतसर (Amritsar of Punjab) से रिश्तों को तार-तार करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसके शव को बाइक पर बांधकर पूरे गांव में घसीटा। पिता अपने घर से करीब आधा किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक के पास बेटी का शव छोड़कर वहाँ से फरार हो गया। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला अमृतसर के मुच्छल गाँव (Muchhal village) का है। यहाँ रहने वाले एक शख्स के घर में 4 बेटियां और एक बेटा है। परिवार की तीसरी बेटी बुधवार को घर में बिना बताए कहीं चली गई थी। आरोपी पिता और रिश्तेदारों ने बेटी की काफी तलाश की लेकिन उसका कही पता नहीं चला। जब गुरुवार दोपहर बेटी वापस आई तो परिजनों ने पूछताछ की। बेटी ने उन्हें कुछ भी नहीं बताया। इसके बाद पिता ने उससे यह भी पूछा कि वह कहाँ गई थी। फिर भी बेटी शांत रही।
इस पर पिता को अपनी बेटी के चरित्र पर शक हो गया। उसने अपना आपा खो दिया और बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसने धारदार हथियार से तब तक वार किया जब तक बेटी की मौत नहीं हो गई। आरोपी पिता की हैवानियत यहीं खत्म नहीं हुई। उसने तुरंत अपने रिश्तेदारों को घर के अंदर बंद कर दिया और बेटी के शव को बाइक पर बांध दिया। आरोपी पिता ने बेटी के शव को पूरे गांव में घुमाया और रेलवे ट्रैक के पास छोड़ दिया।