पटना में शादी में 95 लोग कोरोना संक्रमित, दूल्हे की मौत

15 जून को बिहार की राजधानी पटना में एक शादी समारोह आयोजित हुआ था (Marriage ceremony in Patna)। इसमें शामिल हुए लोगों में से 95 लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे। कल सोमवार को इनमें से 80 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है (80 Corona Positive)। सबसे बड़ी बात यह है कि दूल्हे की मौत हो गई है (Death of Groom)। यह घटना पटना के समीप पालीगंज इलाके की है। 30 वर्षीय दूल्हा शादी करने के लिए 12 मई को पटना अपने गांव डीहपाली आया था। वह गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करता था। घर पर रहतेे हुए उसे कोरोना हो गया था। परिवार वालों ने जांच कराए बिना ही उसकी शादी करवा दी। शादी के 2 दिन बाद ही उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई। पटना एम्स ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई। जब जिला प्रशासन को इस घटना की जानकारी हुई तो शादी में गए सभी मेहमानों की कोरोना जांच कराई गई। जांच के बाद 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए और बाकी अन्य 80 लोगों की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई। हालांकि, दुल्हन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सरकार ने किसी भी विवाह समारोह में केवल 50 लोगों  को इजाजत दी हुई है, मगर इस शादी में सैकड़ों लोग शामिल हुए।