सिंगापुर में एक सप्ताह में 25,900 से अधिक COVID-19 के मामले दर्ज, वहां की सरकार ने नागरिकों से किया मास्क पहनने का आग्रह

सिंगापुर में COVID-19 की एक नई लहर देखी जा रही है. सिंगापुर में एक सप्ताह में COVID-19 के 25,900 से अधिक मामले दर्ज किये गए हैं. वहां की सरकार ने नागरिकों से मास्क पहनने का आग्रह किया. अधिकारियों ने 5 से 11 मई तक 25,900 से अधिक मामले दर्ज किए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने शनिवार को जनता को फिर से मास्क पहनने की सलाह दी. स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने कहा, “हम लहर के शुरुआती हिस्से में हैं जो यहां लगातार बढ़ रही है.उनके अनुसार लहर अगले दो से चार हफ्तों में चरम पर होनी चाहिए, जिसका मतलब है कि जून के मध्य और अंत के बीच Covid वहां अपने चरम पर होगा. वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry Of Health) ने बताया कि COVID-19 के मामलों की संख्या पिछले सप्ताह में 13,700 से बढ़कर 5 से 11 मई के बीच 25,900 तक हो गई. अस्पताल में औसत दैनिक भर्ती पिछले सप्ताह 181 से बढ़कर लगभग 250 हो गई, जबकि गहन देखभाल इकाई (ICU) के मामले कम रहे, इनमें प्रतिदिन दो से तीन तक मामूली बढ़ोतरी हुई.