
राजधानी दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) एकजुट होकर वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में साझा रणनीति के तहत काम करेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री समेत एनसीआर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें एनसीआर के शहरों की अलग-अलग नीति के कारण आम लोगों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए बात की। इस बैठक के बाद शाह ने कोरोना वायरस के खिलाफ साझा रणनीति पर काम करने की जरूरत जताई। उन्होंने दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के राज्यों को भी टेस्टिंग और निजी अस्पतालों में इलाज करने के लिए रेट तय करने को कहा है। दरअसल दिल्ली और एनसीआर के शहरों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तालमेल नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण लोगों को लगातार मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन और अनलॉक की केंद्रीय गाइडलाइंस के बावजूद दिल्ली से गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुध नगर के बीच आवाजाही को प्रतिबंधित किया जा रहा है।