मेरठ में मां-बाप ने बेटी को नहर में फेंका, छोटे भाई ने खोला हत्या का राज

मेरठ में लड़के से बात करने पर मां बाप ने अपनी 11 साल की बेटी को ऐसी सजा दी कि हर किसी की भी रूह कांप जाएगी। बर्गर खिलाने के बहाने उसे गंगनहर किनारे ले गए और फिर गंगनहर में धक्का दे दिया। न बाप का कलेजा फटा मां की ममता जागी। बेटी खुद की जान बचाने के लिए चिल्लाती रही लेकिन उसकी आवाज गंगानहर की गहराई में हमेशा के लिए गुम हो गई। बेटी को नहर में फेंककर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी, लेकिन पुलिस ने जब छानबीन की और मां बाप से अलग अलग बात की तो राजफाश हो गया।

पुलिस ने जब छोटे भाई बहन से बात की तो सारा सच सामने आ गया उन्होंने मां बाप के साथ बहन के जाने की बात कही। पुलिस ने फिर बबलू और उसकी पत्नी से अलग-अलग बात की तो दोनों को बयान अगल निकला। पुलिस की सख्ती से बाप ने राज खोल दिया कि बेटी चंचल फोन पर किसी लड़के से बात करती थी, उसे खूब समझाया लेकिन नहीं मानी तो उसे गंगनहर में धक्का दे आए। अब पुलिस गंगनहर में गोताखोरों की मदद से चंचल के शव को तलाश रही है। आपको बता दे कि यह मामला गंगनगर थाना इलाके के जेजी ब्लॉक का है। किराए के मकान में रहने वाले कलेक्शन एजेंट बबलू ने गंगानगर थाने में 1 सितंबर को अपनी 11 साल की बेटी चंचल की गुमशुदगी दर्ज कराई कि वो अचानक से बाजार से गुम हो गई हैं। पुलिस ने मुकद्दमा कायम कर जांच शुरू की और वीडियो फुटेज खंगाली तो पता चला कि चंचल अपनी मां रूबी और पिता बबलू के साथ ही गई थी।