
महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बहुत ही बड़ा हादसा हो गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता (NCP leader) संजय शिंदे की मौत हो गई है (Death of Sanjay Shinde)। उनकी कार में आग लग गई (Fire in car) और वे उसके अंदर ही जिंदा जल कर मर गए (Death by burnt alive)। जानकारी के संजय शिंदे अपनी गाड़ी से मुंबई-आगरा हाईवे पर जा रहे थे। अचानक पिंपलगांव बसवंत टोल प्लाजा के पास उनकी कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कार के अंदर हैंड सैनिटाइजर रखा हुआ था, जिसने तुरंत आग पकड़ ली। कार में सेंट्रल लॉक लगे होने की वजह से दरवाजे नहीं खुल पाए। उन्होंने कार के शीशे तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। वे कार के अंदर ही जल कर मर गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन आग बहुत भयावह थी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और संजय शिंदे के शव को बाहर निकाला।