
हरियाणा (Haryana) के करनाल जिले (Karnal District) में एक युवक ने पांच लोगों को अपनी कार से कुचल (crushed) दिया। इनमें से 2 लोगों मौत (Death) हो गई, जबकि 3 घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी हिमांद्री ने भी मौका मुआयना किया और आरोपी को पकड़ने के आदेश दिए। आरोपी युवक अपनी कार लेकर फरार हो गया है।
मृतका के परिजनों ने बताया कि कॉलोनी का युवक अकसर तेज गति से गाड़ी को उनकी गली में चलाते हुए आता-जाता है। उनके घर में शादी के कारण मेहमान और बच्चे आए हुए हैं, इसीलिए युवक को गाड़ी आराम व सावधानी से चलाने के लिए समझाया तो तैश में आए युवक ने समझाने वालों के परिजनों पर गाड़ी चढ़ा दी।