कानपुर शूटआउट में 1 गिरफ्तार, विकास दुबे के घर से एके-47 बरामद

कानपुर शूटआउट (Kanpur Shootout) मामले में पुलिस ने एक और आरोपी शशिकांत को गिरफ्तार किया है (One more accused arrested)।  पुलिसकर्मियों से लूटे गए हथियारों को भी बिकरू गांव से बरामद कर लिया गया है। वहीं, पुलिस को विकास दुबे के घर से एके-47 (AK-47 recover from house of Vikas Dubey) और 17 कारतूस मिले हैं। एडीजी प्रशांत कुमार के अनुसार इस मामले में एक और आरोपी शशिकांत को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम था। उससे प्राप्त जानकारी के बाद पुलिस ने विकास दुबे के घर से एके-47 और 17 कारतूस बरामद किए हैं तथा शशिकांत के घर से भी इंसास राइफल मिली है। इस मामले में 21 लोग आरोपी थे, जिसमें से 4 आरोपियों श्यामू वाजपेयी, जहान यादव, दयाशंकर अग्निहोत्री और शशिकांत को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक 6 आरोपी विकास दुबे, राजाराम, अतुल दुबे, अमर दुबे, प्रभात मिश्रा और प्रवीण दुबे एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं।