
उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) में एक युवक ने कल रात मोबाइल कंपनी (Mobile company) के 160 फीट ऊंचे टावर पर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। मृतक युवक विशुनगढ़ के खरौली गांव का रहने वाला था। 160 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर शव को लटकता देख गांव में हड़कंप मच गया और आसपास भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने जवान बेटे को फांसी पर लटकता देखा, तो वहां उनकी चीख पुकार से कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक युवक ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मृतक गजेंद्र सिंह का मोबाइल छीन लिया था। इसी बात से नाराज होकर मृतक युवक ने यह कदम उठाया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को नीचे उतारा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।