
आज केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दोबारा खड़ा करने के लिए बड़ी सहायता की घोषणा की है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG of J&K Manoj Sinha) ने आज 1350 करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की है (Announced Financial package)। इसके अलावा बिजली-पानी के बिलों पर एक साल तक के लिए 50 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। सभी उधारकर्ताओं के मामले में मार्च 2021 तक स्टैंप ड्यूटी पर छूट दी गई है। सिन्हा ने कहा कि अच्छे मूल्य निर्धारण पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ पर्यटन क्षेत्र में लोगों को वित्तीय सहायता के लिए जम्मू और कश्मीर बैंक द्वारा कस्टम हेल्थ-टूरिज्म योजना की स्थापना की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद आर्थिक पैकेज का एलान किया गया है।