जयपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों ने एक साथ की आत्महत्या

राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर (Jaipur of Rajasthan) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के कानोता थाना के जामडोली इलाके में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने एक साथ आत्महत्या कर ली (4 persons of a family commit suicide together)। इसमें पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।अभी किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।  पुलिस के अनुसार यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार घर का मुखिया आभूषण बनाने का कारोबार करता था। उसके सिर पर काफी कर्ज था। लगता है उसी से परेशान होकर परिवार ने यह कदम उठाया हो। यह भी पता चला है कि एक कर्ज माफिया परिवार को प्रताड़ित कर रहा था, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।