इंदौर में पिज्जा चेन की महिला कर्मचारी को चार युवतियों ने पिटा

मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) शहर के द्वारकापुरी इलाके में पिज्जा चेन में काम करने वाली युवती की सड़क पर पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। पीड़ित का कहना है कि जबरन घूरने का आरोप लगाकर चार युवतियों ने उसकी पिटाई कर दी। युवती की शिकायत पर चारों लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका हैं।

यह मामला इंदौर के द्वारकापुरी इलाके का है जहां पिंकी और उसकी गैंग का आतंक छाया  है। वीडियो में चारों आरोपी युवतियां थप्पड़, लात-घूसों और डंडे से पीड़ित युवती की पिटाई करती हुई दिख रही हैं। मारपीट के बाद वह सड़क पर गिर गई और लोगों से मदद मांगती रही, लेकिन उसकी मदद के लिए यहां कोई नहीं आया। बाद में सामने के एक घर में जाकर उसने अपनी जान बचाई।

यह घटना शनिवार की है, जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है। ‘लेडी गैंग’ ने मारपीट का खुद वीडियो बनाकर उसे बाद में खुद ही वायरल भी कर दिया।

स्थानीय पुलिस अधिकारी सतीश द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित नंदनी यादव की शिकायत पर पिंकी और उसकी तीन सहेलियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।