ड्रग्स मामले (Drugs case) में फंसी बॉलीवुड अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) अब दिल्ली उच्च न्यायालय की शरण में पहुंच गई हैं (Delhi High Court)। उन्होंने अदालत में याचिका लगाई है कि उनके खिलाफ मीडिया में चल रही खबरों को रोका जाए (To stop news in media)। इससे उनकी छवि खराब हो रही है। रकुलप्रीत ने कहा कि डॅग्स मामले में रिया चक्रवर्ती के साथ उनका नाम जोड़े जाने से मीडिया में उनके खिलाफ ट्रायल चलाया जा रहा है। रकुलप्रीत ने अदालत से गुहार लगाई है कि वह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को निर्देश दें कि उनके खिलाफ मीडिया में कवरेज न हो। इस पर अदालत ने रकुलप्रीत से कहा कि उन्हें इसकी लिखित शिकायत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को देनी चाहिेए थी। हालांकि अदालत ने सभी मीडिया चैनलों को संयम से काम करने के लिए कहा है।