
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 9 सितंबर को कुछ लड़कों ने 2 जगहों पर चाकूबाजी की थी। पुलिस ने इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) जारी किया है, जिसमें दिख रहा है कि पांच लड़के झुंड में आते दिख रहे हैं और पीछे मुड़कर एक लड़के पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर रहे हैं।
पहली वारदात में उन्होंने अरमान और उसके दो भाइयों पर हमला किया था, जिसमें अरमान की मौत हो गई थी। इसके बाद सभी आरोपी ओ ब्लॉक पहुंच जाते हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों को मट्ठी नाम के एक शख्स की तलाश थी। मट्ठी से इनकी पुरानी दुश्मनी थी। वहां पर आरोपियों को मट्ठी के दो दोस्त रवि और अनुराग मिले उन्होंने उनसे मट्ठी के बारे में पूछा और फिर दोनों को चाकू मार दिया।
इस मामले में ओ ब्लॉक का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। पुलिस ने मामले में 10 सितंबर को ही आरोपी शाहरुख, सैफ और विनीत (Shahrukh, Saif and Vineet) को गिरफ्तार कर लिया था।
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दो एफआईआर (FIR) दर्ज की थी, एक एफआईआर अरमान (Arman) के कत्ल की और दूसरी अनुराग और रवि पर हमले की। ये सीसीटीवी ओ ब्लॉक के हमले का है।