![6](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/12/6-5-696x497.jpg)
दिल्ली (Delhi) में एक अजीबो-गरीब मामला समाने आया है। मयूर विहार इलाके में किराया और बिजली के बिल (rent and electricity bills) न देने पर मकान मालिक ने किरायदार (tenant) की हत्या कर दी। इस मामूली से विवाद को लेकर चाकू से वार कर एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया गया। इतना ही नहीं घर के मालिक (home owner) ने किराएदार की पत्नी पर किसी भारी चीज से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिवार ने पति-पत्नी को एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहाँ डाक्टरों ने काले खान को मृत घोषित कर दिया। मृतक काले खान की पत्नी महेश्वरी का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।