
राजधानी (Capital) में दिल्ली परिवहन विभाग (Delhi Transport Department) ने मंगलवार से नंबर प्लेट को लेकर विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान में अगर आपके वाहन पर नंबर प्लेट नहीं लगा है तो आप सावधान हो जाएँ क्योंकि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) के लेकर परिवहन विभाग अलर्ट हैं। दिल्ली परिवहन विभाग के अनुसार अगर आपके वाहन पर नंबर प्लेट नहीं है तो आपको 5 हजार रुपये तक का चालान देना पड़ सकता है। यह नियम सिर्फ दिल्ली के वाहनों के लिए नहीं है बल्कि दिल्ली में बाहर से आने वाले वाहनों पर भी लागू होगा। साल 2012-13 में हाई सिक्योरिटी प्लेट की शुरुआत हुई थी लेकिन अभी भी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं लगी हुई हैं।