दिल्ली में 24 घंटों में देनी होगी कोरोना की रिपोर्ट

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके लिए दिल्ली सरकार नेे एक कड़ा कदम उठाया है। अब कोरोना की जाँच रिपोर्ट (Corona Test Report) एक दिन में ही देनी होगी। इसके लिए सभी आईसीएमआर अधिकृत लैबों (ICMR authorised Labs) को अपनी अनुपालन रिपोर्ट 24 घंटों (Report in 24 hours) में देने के लिए एक आदेश जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर, दिल्ली सरकार ने सभी डीएम और डीसीपी (DM and DCP) को  आदेश दिया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों (Guidelines of Central Home Ministry) को सख्ती से लागू करवाया जाए। यह देखने में आया था कि कुछ सरकारी एजेंसियां और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) इन्हें लागू नहीं कर रही हैं। इस आदेश के बाद, दिल्ली सरकार अब आरडब्ल्यूए पर दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करवाने के लिए सख्त हो गई है।