दिल्ली में लाश बदलने से ईसाई महिला का हिंदू अंतिम संस्कार

दिल्ली में एक अजीब घटना सामने आई है। द्वारका के मणिपाल अस्पताल (Manipal Hospital of Dwarka) में एक ईसाई महिला का शव (Dead body of Christian Woman) गलती से हिन्दू परिवार को सौंप दिया गया (Hand over to Hindu family)। परिवार को पता नहीं चला और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। जब असलियत का पता चला तो हड़कंप मच गया। विरोध करने पर अस्पतान प्रशासन ने ईसाई और हिन्दू परिवार को धमकाना शुरू कर दिया। इस मामले की पुलिस में  शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह मामला 14 सितंबर का है, जब एक ईसाई महिला गरिकापति परिसुद्धम की द्वारका के मणिपाल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जब परिजन उसकी लाश को लेने आए, तो उन्हें एक कोरोना पॉजिटिव हिंदू महिला स्नेह कोहली का शव दिया गया। यह देखकर परिजनों ने हंगामा मचा दिया। काफी देर बाद पता चला कि अस्पताल ने ईसाई महिला गरिकापति के शव को स्नेह कोहली समझकर उसके परिवार को दे दिया है, जिसका अंतिम संस्कार भी हिंदू रिवाज़ के हिसाब से कर दिया गया है।

जानकारी मिलते दिल्ली सरकार व पुलिस के बड़े अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। मामले की जांच चल रही है।