मध्य प्रदेश के दमोह जिले में गिट्टी से भरा ट्राला मकान पर पलटा, 4 की मौत

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले (Damoh District) से एक बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा दमोह जिले के बटियागढ़ थानाक्षेत्र (Batiagarh Police Station) के आंजनी टपरिया गांव (Anjani Taparia Village) में अनियंत्रित गिट्टी से भरा ट्राला सड़क किनारे बने घर के ऊपर पलट गया। इस हादसे में की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित गिट्टी से भरा ट्राला सड़क किनारे बने घर के ऊपर पलटने से दो भाई, एक बहन सहित चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा ट्राला चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। इनमें से कई लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, कई का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।