
बिग बॉस-14 (Bigg Boss-14) के घर में प्रतियोगियों के बीच अक्सर दोस्ती और लड़ाई (Friendship and fight) होती ही रहती है। बीते एपिसोड में कविता कौशिक और एजाज खान (Kavita Kaushik and Ejaz Khan) की लड़ाई देखने को मिली। एजाज खान के बाद इस शो में कविता कौशिक और अली गोनी की लड़ाई देखने को मिली। इन दोनों की लड़ाई ने एपिसोड में एक अलग ही मोड़ ला दिया। कविता ने जैस्मिन भसीन को ताना मारा कि वह अली गोनी के आने से बिग बॉस-14 की ‘वैम्प’ बन गई हैं। इतना ही नहीं, कविता ने अली को ‘गुंडा’ और जैस्मीन को ‘फरेबी’ भी कहा, जिससे अली को गुस्सा आ गया। अली ने कविता के चरित्र के खिलाफ अपमानजनक बातें कहीं। अली ने कहा, ‘इससे ज्यादा नीच और घटिया औरत मैंने तो कहीं नहीं देखी। इतना ही नहीं अली ने कविता के खाना पकाने के तरीके पर भी सवाल उठाए और उन्हें गालियां दीं, जिसके बाद दर्शकों ने कमेंट कर अली को काफी खरी-खोटी सुनाई।