बलिया में पुलिस के सामने हत्या, आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश के बलिया (Balliya of UP) में कल पुलिस के सामने एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई (Murder in front of Police)। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में आरोपी वहां से फरार हो गया (Accused escaped by Police)। यह घटना कल रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में हुई। यहां पर कोटे की एक दुकान पर कब्जे को लेकर दो पक्ष धीरेंद्र प्रताप और जयप्रकाश आपस में लड़ रहे थे। इसका फैसला करने के लिए गांव में क्षेत्र के एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में एक बैठक चल रही थी। तभी धीरेंद्र प्रताप ने जयप्रकाश को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह फरार हो गया। जानकारी के अनुसार धीरेंद्र बेरिया से बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह का करीबी बताया जा रहा है। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि जब धीरेंद्र प्रताप और उसके लोग हमला कर रहे थे तो पुलिस उनको बचाने का प्रयास कर रही थी और मृतक पक्ष के लोगों को मारकर वहां से भगा रही थी। इसके बाद पुलिस ने धीरेंद्र प्रताप को पकड़ तो लिया, लेकिन बाद में उसे भीड़ की आड़ में बाहर जाकर छोड़ दिया। इस घटना में 3 महिलाओं सहित 6 लोग घायल हो गए हैं। मामले की जांच चल रही है।