शुभ मुहूर्त में पीएम करेंगे राम मंदिर का भूमि पूजन!

5 अगस्त को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि का भूमि पूजन लगभग निश्चित माना जा रहा है (Worship the land of SriRamjanambhoomi)। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास लगभग 40 किलो चांदी की श्रीराम शिला समर्पित करेंगे (Stone of 40kg Silver)। पीएम नरेन्द्र मोदी इस शिला का पूजन कर इसे स्थापित करेंगे। यह भूमि पूजन अभिजीत मुहूर्त में ‘सर्वार्थ सिद्धि योग’ में किया जाएगा। अभिजीत मुहूर्त प्रत्येक दिन मध्यान्ह से करीब 24 मिनट पहले प्रारम्भ होकर मध्यान्ह के 24 मिनट बाद समाप्त हो जाता है। मान्यता है कि इस मुहूर्त में किए जाने वाले सभी कार्य सफल होते हैं। यह भी मान्यता है कि भगवान श्री राम का जन्म भी इसी अभिजीत मुहूर्त में ही हुआ था।