
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) की पूर्व पत्नी और बीबीसी (BBC) की पत्रकार रेहम खान (Reham Khan) ने तीसरी शादी कर ली है। इस बात की जानकारी खुद रेहम ने शुक्रवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर दी। 49 साल की रेहम ने 36 साल के मॉडल मिर्ज़ा बिलाल से अमेरिका के सिएटल में शादी की है।
रेहम खान के शादी के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- आखिरकार मुझे वो शख्स मिल ही गया, जिस पर मैं भरोसा कर सकती हूँ। इस पोस्ट के साथ एक फोटो पोस्ट की है। इसमें निकाह कराने वाले काजी के साथ रेहम और मिर्ज़ा बिलाल नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा सिएटल में निकाह सेरेमनी शानदार रही। इस दौरान बिलाल, हमारे माता-पिता और मेरा बेटा वकील के रूप में मौजूद रहे। इसके पहले भी उन्होंने एक पोस्ट किया और इसके साथ शेयर किए गए फोटो के कैप्शन में लिखा- जस्ट मैरिड।