भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को राजधानी देहरादून (Capital Dehradun) के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। टीम में सर्जन, ऑर्थोपेडिक सर्जन समेत कई विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं। अस्पताल प्रबंधन इलाज को लेकर सीधे परिवार के सदस्यों और बीसीसीआई से जानकारी साझा कर रहा है।
सूत्रों के मुताबिक घायल क्रिकेटर पंत को इलाज के लिए नई दिल्ली या मुंबई के नामी अस्पतालों में भेजा जा सकता है। इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों व डॉक्टरों में चर्चा हुई। अस्पताल प्रबंधन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि ऋषभ पंत को नई दिल्ली या मुंबई शिफ्ट करने की चर्चा चल रही है, लेकिन आधिकारिक तौर पर अस्पताल प्रबंधन को कोई निर्देश नहीं मिला है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को हुए हादसे के बाद ऋषभ पंत को नारसन स्थित सक्षम अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उन्हें राजधानी के मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल प्रबंधन को पहले ही सूचित कर दिया गया था। जैसे ही एंबुलेंस पंत को लेकर अस्पताल पहुंची, तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया गया। पंत की एमआरआई जाँच के साथ ही कई मेडिकल टेस्ट भी किए गए।