
बॉलीवुड के अभिनेता इरफ़ान ख़ान (Irfan Khan) की अगली फ़िल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ (Angrezi Medium) 20 मार्च को प्रदर्शित होने जा रही है। इरफ़ान फिलहाल कैंसर (Cancer) से जूझ रहे हैं। इस बीमारी के दौरान उन्होंने फ़िल्म की शूटिंग भी की। उनकी बीमारी और उससे लड़ने के ज़ज्बे को लेकर ‘अंग्रेजी मीडियम’ के डायरेक्टर (Director) ‘होमी अदजानियां’ (Homi Adzania) का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इरफ़ान ख़ान को सहानुभूति की जरूरत नहीं है। वह ऐसा चाहते भी नहीं है। खबरों के मुताबिक होमी अदजानियां ने कहा, हम इसको लेकर कभी झूठ नहीं बोलते थे। इरफ़ान कभी भी सहानुभूति नहीं चाहते थे। वह सिर्फ प्यार और समर्थन चाहते थे। अचानक सभी लोग इसी तरह से व्यवहार करने लगे, इससे पता चलता है कि दुनिया ऐसी ही काम करती है। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा स्वास्थ्य के मुद्दों को फ़िल्म से अलग रखा। हम इस पर फोकस (Focus) नहीं थे।