
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) के मुताबिक कानून बनाने के बाद से तत्काल तीन तलाक के मामलों में लगभग 82 फीसद की कमी आई है। उन्होंने 1 अगस्त को मुस्लिम महिलाओं का अधिकार दिवस करार दिया है, क्योंकि पिछले साल इसी दिन इस सामाजिक बुराई के खिलाफ मुस्लिम वूमेन ‘प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज’ एक्ट 2019 अस्तित्व में आया था। नकवी ने ‘तीन तलाक-बड़ा सुधार, बेहतर परिणाम’ शीर्षक का एक लेख लिखा है, जिसमें जोर देकर कहा गया है कि जब भी ऐसे मामलों की रिपोर्ट की गई तो कानून के तहत सख्त कार्रवाई की गई है।