इमरान खान की गिरफ्तारी गैरकानूनी

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) जल रहा है। चारों ओर अफरातफरी का माहौल है। अब इमरान खान की गिरफ्तारी से पाकिस्तानी सेना को बड़ा झटका लगा है। आज इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि इमरान खान की गिरफ्तारी गैरकानूनी है। अदालत ने कहा कि इमरान को गिरफ्तार करने से पहले राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार से परमिशन लेनी चाहिए थी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपकी अर्जी पर इस्लामाबाद में सुनवाई होनी थी। क्या किसी को इस तरह गिरफ्तार किया जा सकता है? पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि एनएबी (NAB) ने कानून तोड़ा और अदालत का अपमान किया। अब अदालत देखेगी कि एनएबी ने क्या किया। वहीं, एनएबी की ओर से दलील दी गई कि यह बेहदनसंवेदनशील मामला है।