![11](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/04/11-7-696x497.jpg)
बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री इलियाना डी’क्रूज़ (Ileana D’Cruz) भले ही लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) से दूर हैं, लेकिन उनके चर्चे लगभग हर दिन होते हैं। इलियाना डी’क्रूज़ अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है। अक्सर एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर कुछ ऐसा लिख देती हैं, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ जाती हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है। इस बार एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसा शेयर किया है जिसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। यूजर्स एक के बाद एक सवाल कर रहे है।
इलियाना डी’क्रूज़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें पहली तस्वीर में एक न्यूबॉर्न बेबी का बॉडिसूट दिखाई दे रहा है जिसमें लिखा हुआ है कि ‘अब एडवेंचर शुरू हो गया है।’ तो वहीं, दूसरी तस्वीर में एक पेंडेंट है जिस पर ‘मामा’ लिखा हुआ है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने जो कैप्शन दिया है वह भी चौंकाने वाला है। एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है ‘जल्द आ रहा है, लिटिल डार्लिंग मैं तुमसे मिलने के लिए और ज्यादा वेट नहीं कर सकती हूँ।’
हैरानी की वजह ये है कि एक्ट्रेस अभी तक अविवाहित है और बिना शादी के बच्चे को लेकर उन्होंने जो पोस्ट किया है वह चौंकाने वाला है। कुछ यूजर्स ने यह भी सवाल किया है कि आपकी शादी भी नहीं हुई है और आप बच्चे को जन्म देने वाली है। एक यूजर ने एक्ट्रेस से बच्चे के पिता को लेकर भी सवाल किया है और पूछा है कि आपके बच्चे का पिता कौन है।