IIT JEE : लड़कियों में कृति प्रथम

iit-delhiआईआईटी-जोईई 2015 की परीक्षा के नतीजे घोषित हो चुके हैं जिसमें इंदौर की कृति तिवारी ने पहला स्थान प्राप्त किया। कृति की ऑल इंडिया रैंकिंग 47 है। इस वर्ष उत्तीर्ण छात्राओं की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में इजाफा हुआ है, पिछले साल यह संख्या 3,009 थी। पुने के चिन्मय साहू ने OBC और डिसेबल्ड कैटिगरी में पहला स्थान प्राप्त किया है। IIT-मद्रास जोन, जिसे आंध्रप्रदेश में कोचिंग हब का घर माना जाता है, ने टॉप 10 रैंक में से 5 स्थानों पर कब्जा किया है। इस रीजन में इस साल टॉप लिस्ट में केवल 28 स्टूडेंट हैं जबकि पिछले साल टॉप 100 रैंक होल्डर्स में से 50 स्टूडेंट्स इसी रीजन के थे।
दिल्ली रीजन, जिसके पास पिछले साल सबसे ज्यादा सफल स्टूडेंट्स थे, उसका आंकड़ा 6,528 से घटकर इस साल 4,511 पर पहुंच गया है। IIT-बॉम्बे जोन से भारत खंडेलवाल टॉपर हैं, उनकी AIR रैंक 5 है।