
कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण हुए लॉकडाउन (Lockdown) के चलते दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) ने अपनी सेमेस्टर परीक्षाओं को टाल दिया है। इसके साथ ही संस्थान ने छात्रों के लिए 24 अप्रैल से गर्मियों की छुट्टियां भी घोषित कर दी हैं। वैसे तो आईआईटी की सेमेस्टर प्रक्रिया (Semester Process) जनवरी से अप्रैल तक संचालित होती है और अप्रैल के आखिरी हफ्ते से मई के पहले हफ्ते तक इसकी परीक्षाएं होती हैं, लेकिन कोरोना के कारण इस बार ऐसा होना संभव नहीं है। अब संस्थान 2 जुलाई को फिर से खुलेगा।