
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर दिसंबर 2020 टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) के लिए एडमिट कार्ड (admit card) जारी कर दिए हैं। छात्र अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग कर के लॉग इन कर सकते हैं। सभी छात्रों को परीक्षा हॉल में इग्नू के एडमिट कार्ड ले जाने अनिवार्य होंगे। इग्नू हॉल टिकट 2020 केवल उन उम्मीदवारों के लिए जारी किए गए हैं, जिन्होंने परीक्षा शुल्क के भुगतान सहित पंजीकरण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया था।