![2](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/04/2-13-696x497.jpg)
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून में होने वाले टर्म एंड एग्जाम (TEE-June) के लिए असाइनमेंट जमा कराने की आखिरी तारीख लॉकडाउन के कारण बढ़ा दी है। छात्र अब 31 मई तक अपने असाइनमेंट जमा करा सकते हैं। इसके साथ ही टीईई जून 2020 के परीक्षा फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी गई है, जो पहले 30 अप्रैल थी। इग्नू प्रवक्ता ने बताया कि बिना लेट फीस के छात्र 15 मई तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करा सकते हैं।