पीयूसी नहीं तो कट सकता है ₹10 हजार का चलान

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) से निपटने के लिए सरकार कई तरीके अपना रही है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए परिवहन विभाग ने प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र यानी पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफेकेट (PUC) की जांच की जा रही है। सर्टिफेकेट नहीं होने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

दरअसल प्रदूषण से दिल्ली में स्थिति गंभीर हो गई है। जिसकी रोकथाम के लिए कई उपाए निकाले जा रहे हैं। वायु प्रदूषण बढ़ाने में वाहनों की भी बड़ी हिस्सेदारी होती है ऐसे में अब प्रदूषण को रोकने की मुहिम के तहत पेट्रोल पंपों पर पीयूसी की जांच की जा रही है। बिना सर्टिफेकेट के पेट्रोल भरवाने पहुंच रहे वाहन मालिकों का चालान भी काटा जा रहा है। पीयूसी के बिना पेट्रोल भरवाते समय अब ₹10 हजार का चालान काटा जा रहा है।