उत्तर-प्रदेश में सपा सरकार बनी तो मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली

इस साल उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा होने वाले है। आज उत्तर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former Chief Minister Akhilesh Yadav) ने प्रदेश की जनता के लिए बड़ी घोषणा की है। अखिलेश यादव ने कहा कि ”अगर इस बार उनकी सरकार बनती है तो प्रदेश की जनता को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त (300 Units Free Electricity) दी जाएगी। वहीं किसानों के लिए खेतों में सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देंगे।” राजनीति के जानकार इसे अखिलेश की पार्टी का बड़ा दांव मान रहे है।

उन्होंने कहा कि नया वर्ष गरीबों, किसानों और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए खुशहाली लेकर आए, लेकिन यह तभी होगा जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी। उन्होंने कहा कि जैसै-जैसे हम चुनावों में आगे जाएगी, वैसे-वैसे नई घोषणा करेंगे। अखिलेश ने कहा कि जरा सी गलती के चलते ये अपने जानने वाले के घर में ही छापा डाल बैठे। बाद में सच्‍चाई का पता चला तो उन्‍होंने इज्‍जत बचाते हुए पुष्‍पराज जैन उर्फ पम्‍पी जैन के घर छापा मार कार्रवाई शुरू कर दी।