
आज पूरी दुनिया कोरोना महामारी (World Corona Epidemic) से परेशान है। हालांकि इस तरह की महामारी पर पहले हॉलीवुड (Hollywood) में कई फिल्में बन चुकी हैं। बॉलीवुड (Bollywood) में ऐसी फिल्में तो कम हैं, लेकिन अब ऐसी ही एक फिल्म बनने जा रही थी। इस फिल्म को निर्देशक ‘आनंद गांधी (Anand Gandhi)’ बनाने वाले थे, जिसमें अभिनेता ‘इरफान खान (Irrfan Khan)’ को भी अभिनय करना था। दुर्भाग्यवश, इस फिल्म के बनने से पहले ही इरफान का निधन हो गया। इसके साथ ही आनंद का इरफान के साथ काम करने का सपना भी अधूरा रह गया। ‘शिप आफ थीसियस (Ship of Theseus)’ का निर्माण करने वाले आनंद 5 सालों से महामारी के विषय पर बनने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर काम कर रहे थे।