हुंडई ने लांच किया ऑनलाइन बिक्री प्लेटफॉर्म

कोविड-19 के कारण सारा तंत्र गड़बड़ा गया है। लोगों का हर काम को करने का तरीका ही बदल गया है। कोरोना वायरस (Corona Virus) ने हर क्षेत्र को प्रभावित किया है। ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियों (Automobile companies) के लिए जिस तरह का संकट पैदा हो गया है, अब उसका समाधान निकलना भी शुरू हो गया है। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई ने ‘क्लिक टू बाय’ नाम से एक ऐसा प्लेटफार्म शुरू किया है, जहां ग्राहकों को कार खरीदने के लिए कंपनी के शोरूम पर जाने की जरूरत ही नहीं होगी। अपनी पसंद की कार की टेस्ट ड्राइव करने से लेकर, ऑटोलोन और डिलीवरी तक की सारी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन ही अंजाम दिया जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि अब बगैर शोरूम जाए, कार खरीदना ऑटोमोबाइल उद्योग में मुश्किल नहीं, बल्कि अब एक सामान्य बात होगी।