![7](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/06/7-696x497.jpg)
कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन (Lockdown) में हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने मई में पांच हजार (Five Thousand) से ज्यादा कारें निर्यात करने की जानकारी दी है। कंपनी ने चेन्नई (Chennai) स्थित कारखाने में 8 मई को फिर से शुरू उत्पादन कर दिया था। हुंडई इंडिया की शुरुआत 1999 में हुई थी और तब से कंपनी 30 लाख से ज्यादा कारें निर्यात कर चुकी है। यह कंपनी 88 देशों में निर्यात करती है। वर्ष 2019 में हुंडई ने 1,81,200 कारें निर्यात की थी।