
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 65वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला गया। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने शतक लगाया।
आरसीबी को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन कोहली और कप्तान डुप्लेसिस (Kohli and Captain Duplessis) ने शतकीय साझेदारी के दम पर इस लक्ष्य को आसान कर दिया। आरसीबी ने यह नुकाबला 8 विकेट से जीता। आरसीबी ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 187 रन बनाकर मैच जीत लिया। आरसीबी अब 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर आ गई है जबकि हैदराबाद 8 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है।