
छत्तीसगढ़ के बालोद (balod) से एक बेहद आजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां पत्नी (wife) की मौत के गम में एक पति (husband) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। शादी के दो महीने के बाद ही पत्नी की मौत हो गई और पुलिसकर्मी पति यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। हैरानी वाली बात ये है कि पुलिसकर्मी ने उसी जगह फांसी लगाई, जहां उसकी पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया था।
आपको बता दें कि बालोद पुलिस को टेकापार (tekapar) निवासी मनीष नेताम (manish netam) की फांसी से लटकती लाश मिलने की सूचना मिली थी। मृतक आरक्षक मनीष नेताम धमतरी जिले के बोरई थाने में तैनात था। दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। वहीं 17 दिन पहले घर में लगे टाइल्स से फिसलकर उसकी पत्नी हेमलता (hemlata) की मौत हो गई थी।